
श्री श्याम मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन, संजू शर्मा के भजनों ने बांधा समा
रानीगंज। श्री श्याम मंदिर, रानीगंज के प्रांगण में एक अत्यंत भव्य एवं भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर खाटू नरेश की भाव आरती, अर्चना एवं छप्पन भोग अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों ने सामूहिक रूप से हवन और कीर्तन में भाग लेकर अपनी श्रद्धा और आस्था व्यक्त की।

इस कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप सराफ ने किया। उन्होंने बताया कि जब से इस मंदिर की स्थापना हुई है, तभी से यहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना के साथ-साथ भक्ति कार्यक्रम होते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक एकादशी तिथि पर श्याम बाबा की विशेष पूजा का विशेष महत्व होता है, और इस दिन भजन-संध्या का आयोजन विशेष श्रद्धा से किया गया।
भजन संध्या में कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उनके भजनों की मधुरता ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने जब ये भजन गाया:
“जिसके सिर पर श्याम का हाथ है,
उसका क्या बिगाड़ेगा संसार।”
तो पूरा पंडाल ‘जय श्री श्याम’ के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीपों की ज्योति और फूलों की वर्षा से बाबा का स्वागत किया और भक्ति में लीन हो गए।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और मंगल आरती के साथ हुआ। भक्तों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को भक्ति, श्रद्धा और एकता का प्रतीक बना दिया।