
ज्ञान भारती स्कूल में पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रानीगंज। ज्ञान भारती स्कूल में पुलिस प्रशासन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता पर आधारित चित्र प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित इंस्पेक्टर प्रदीप मंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम की रोकथाम पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार को भी इसके प्रति जागरूक करें। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे मुद्दों पर भी बच्चों को समझाया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल अमित. के. साव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे।

रानीगंज में ट्रैफिक जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन
रानीगंज। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आज स्कूली छात्रों के साथ मिलकर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रानीगंज पंजाबी मोड़ से एक रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
तख्तियों पर लिखा था— वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ आदि।
रैली पंजाबी मोड़ से निकलकर राज हाई स्कूल तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शिक्षाविदों ने छात्रों के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि वे अपने माता-पिता, परिवारजनों और मित्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।