
रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में इनभेसटीचर समारोह का भव्य आयोजन
रानीगंज। लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में एक भव्य एवं गरिमामय इनभेसटीचर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र और डीएवी गान की सुमधुर प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे ने छात्र परिषद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को शुभकामनाएँ देते हुए ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में नव-निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, विभागीय कैप्टन एवं विद्यार्थी प्रशासकों को विधिवत रूप से बैज प्रदान किए गए। सभी नव-निर्वाचित सदस्यों ने अपने पद की शपथ लेते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लिया।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति (एल.एम.सी.) के अध्यक्ष लायन सपन लोयलका, रानीगंज लायन स्कूल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सुशील गनेड़ीवाला, लायन एस.के. बासु सहित अन्य लायन सदस्यगण एवं अनेक अभिभावकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें सत्य, सेवा व कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे समारोह को एक अनुशासित, प्रेरणादायी एवं भावनात्मक अंत प्राप्त हुआ।