: कार्तिक पूर्णिमा पर सजी दिव्य आस्था की ज्योति, श्री सीताराम मंदिर में भव्य “देव दीपावली” का आयोजन

रानीगंज, बेंगलुरु। भक्ति, श्रद्धा और आस्था के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की शाम रानीगंज के श्री सीताराम जी मंदिर और बेंगलुरु कमें मुनेश्वर शिव मंदिर में “देव दीपावली” का भव्य आयोजन किया गया। भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागृत होने और त्रिपुरासुर राक्षस पर भगवान शिव की विजय की स्मृति में मनाई जाने वाली यह दिव्य रात श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत हर्ष और उत्साह का अवसर बनी।
दीपों से जगमगाया मंदिर परिसर

मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ दीपक जलाए, जिनकी रोशनी से पूरा परिसर स्वर्णिम आभा में नहाया नजर आया। दृश्य इतना मोहक था कि प्रतीत हो रहा था मानो रानीगंज में काशी की देव दीपावली उतर आई हो। दीपों की लौ के संग भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियाँ वातावरण में भक्ति का संचार कर रही थीं।

उद्घाटन एवं आयोजन समिति की भूमिका
इस भव्य समारोह का उद्घाटन उद्योगपति एवं समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन की सफलता में संस्था के अध्यक्ष विमल बाजोरिया, सचिव प्रदीप सरायावाला तथा कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला की अहम भूमिका रही।

रानीगंज में आस्था का ऐतिहासिक आयोजन
कोयलांचल रानीगंज क्षेत्र में इस स्तर का देव दीपावली समारोह पहली बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम को देखने और दिव्य वातावरण का आनंद लेने के लिए हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भक्तों ने दीप प्रज्वलन के साथ भगवान विष्णु और शिव के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
भक्ति, सौंदर्य और दिव्यता से ओत-प्रोत यह आयोजन रानीगंज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम प्रदान करता है।