
रानीगंज में मारवाड़ी मित्र परिषद का आया सावन झूम के कार्यक्रम संपन्न
रानीगंज ।मारवाड़ी मित्र परिषद की ओर से सावन माह और स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को समर्पित आया सावन झूम के कार्यक्रम सीतारामजी भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ।

सांध्यकालीन इस आयोजन में परिषद की महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। इंस्टेंट कपल कॉन्टेस्ट, स्वतंत्रता दिवस क्विज़ और मानसून थीम पर आधारित गतिविधियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। बच्चों की स्वतंत्रता दिवस थीम पर वेशभूषा प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रही। मुख्य आकर्षण सैक्सोफोन प्रस्तुति रही जिसे मित्र महिला गुड़िया मिश्रा ने प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।


कार्यक्रम में उद्योगपति सतीश खेमका मुख्य अतिथि और विजय भालोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सतीश खेमका ने अपने संबोधन में कहा कि समाज तभी संपन्न और समृद्ध हो सकता है जब उसमें एकता और संस्कृति का भाव कायम रहे। ऐसा समाज न केवल आत्मनिर्भर बनता है बल्कि देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाता है।
परिषद के सभापति अनूप सराफ ने कहा कि ऐसे आयोजन का महत्व सामाजिक एकता, भारतीय संस्कृति की रक्षा और प्रचार-प्रसार के साथ-साथ राजस्थानी परंपरा को कायम रखने में है। इसी उद्देश्य से हम समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते हैं और प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी करते हैं।
आयोजन को सफल बनाने में सचिव प्रदीप झुनझुनवाला तथा कार्यक्रम संयोजक जूली खंडेलवाल, ऋतु झुनझुनवाला और बबीता सराफ की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण और स्वादिष्ट अल्पाहार के साथ हुआ।