
रानीगंज में अवैध बालू व कोयला खनन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
रानीगंज। रानीगंज शहर में आज भारतीय जनता पार्टी आसनसोल संगठनात्मक जिला के नेतृत्व में अवैध बलू और कोयला खनन तथा बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने रानीगंज थाना का घेराव कर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष देब्तानु भट्टाचार्य के नेतृत्व में आयोजित इस आक्रोश रैली में रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष शमशेर सिंह, ब्लॉक महासचिव रवि केसरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र में अनाधिकृत समूहों द्वारा अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि कानून-व्यवस्था भी चरमरा गई है।

भाषणों में वक्ताओं ने राज्य की मुख्यमंत्री पर कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर राजनीति करती हैं और राज्यपाल के आदेश का भी उल्लंघन किया जाता है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल कोई धर्मशाला नहीं है, यहां केवल भारत के नागरिक ही रहेंगे, घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है। साथ ही, बिहार की तर्ज पर यहां भी सर्वेक्षण करने की अनुमति चुनाव आयोग को देने की मांग की गई।
प्रदर्शन के दौरान रानीगंज थाना की ओर से विशेष सतर्कता और शक्ति प्रदर्शन किया गया।