
मोबाइल दुकान में चोरी, 2.5 लाख की क्षति
रानीगंज थाना अंतर्गत साहब कोठी पलाश डांगा इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

आज सुबह जब मोबाइल दुकान के कर्मचारी पिंटू कुमार रविदास रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि छत टूटी हुई है। जानकारी के अनुसार, चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे थे।

दुकान के मालिक मनोज सोनार ने बताया कि चोरों ने दुकान से कुल 7 मोबाइल फोन, लगभग 70,000 रुपये नकद तथा कुछ ईयरफोन चुरा लिए हैं। कुल मिलाकर करीब 2,50,000 रुपये की क्षति हुई है।
मनोज सोनार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर साथ ले गए, जिससे पहचान में कठिनाई आ रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।