
रानीगंज में श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया झूलन महोत्सव
रानीगंज।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानीगंज के प्रसिद्ध श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में झूलन महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया, वहीं मुख्य आकर्षण रहा चारों धाम – बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम – के मंदिरों का स्वरूप, जिसे श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया।

मंदिर कमेटी के सचिव प्रदीप सराया ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि जो श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा नहीं कर पाते, वे यहां आकर उस अनुभूति को प्राप्त कर सकें। यह आयोजन न सिर्फ दर्शन का अवसर प्रदान करता है, बल्कि लोगों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों से जोड़ने का भी कार्य करता है।

कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया और कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला ने बताया कि विधिवत पूजा-अर्चना के साथ झूलन मेले का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि झूलन उत्सव भारतीय परंपरा में विशेष महत्व रखता है। इसका प्रारंभ वृंदावन में श्रीकृष्ण और राधारानी की झूला लीला से हुआ था, और आज भी यह परंपरा प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।
श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बीच पूरा वातावरण भक्ति-भाव से सराबोर रहा। रानीगंज का यह मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए आस्था और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, और इस प्रकार के आयोजन उसे और अधिक जीवंतता प्रदान करते हैं।