
सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब, सेवा शिविरों में दिखी भक्ति और सेवा की मिसाल

रानीगंज ,सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर रानीगंज अंचल में शिव भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन की चौथी सोमवारी का विशेष महत्व है। शिव पुराण में वर्णित है कि इस दिन श्रद्धा से भगवान शिव का जलाभिषेक करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस बार की सोमवारी विशेष रूप से फलदायी मानी गई क्योंकि यह सर्वार्थ सिद्धि योग में पड़ रही थी।

सर्वार्थ सिद्धि योग एक अत्यंत दुर्लभ संयोग होता है, जिसमें किया गया जलाभिषेक शिवभक्तों के सभी सांसारिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों को सिद्ध करने वाला माना जाता है। जब यह योग सावन की सोमवारी के साथ संयोग करता है, तो उसका पुण्यफल कई गुना बढ़ जाता है। इसी विशेष योग में भक्तों ने पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान शिव की आराधना की।

रानीगंज की परंपरा के अनुसार, कांवरिये दामोदर नदी के मेझिया घाट से पवित्र जल भरकर यात्रा प्रारंभ करते हैं और जोड़ा महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं ने इस पारंपरिक यात्रा में भाग लिया।

शिशु बागान मोड़ पर शिव शक्ति जन सेवा समिति एवं मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से संयुक्त रूप से सेवा शिविर लगाया गया, जिसमें कांवरियों के लिए जलपान, विश्राम, चिकित्सा सहायता और स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई।
जोड़ा महादेव मंदिर प्रांगण में कांवरियों की सेवा के लिए रानीगंज हनुमान चालीसा संघ के सदस्यों ने भंडारे के साथ सेवा शिविर लगाया।

रानीगंज के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि भक्तगण पूरे श्रद्धा और परंपरा के साथ इस धार्मिक उत्सव में भाग ले रहे हैं। यही इस शहर की विशेषता है।

मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से अशोक अरोड़ा ने बताया कि हम हर वर्ष इस पावन अवसर पर सेवा शिविर लगाकर अपनी सहभागिता निभाते हैं। इस शिविर में ललित झुनझुनवाला ,रवि केसरी, पुरुषोत्तम गुप्ता, डॉक्टर कन्हैया केसरी ,मनोज केसरी, चार्टर अकाउंटेंट महेंद्र , प्रदीप ,मनोज गणेश साव थे एवं संयोजक तरुण बर्मन ने की।
वहीं, सामाजिक संस्था युवा उड़ान द्वारा एनएसबी रोड पर “किन्नर कैलाश” की भव्य झांकी सजाई गई और महादेव का श्रृंगार किया गया। संस्था प्रमुख दिनेश सोनी ने बताया कि युवा उड़ान पिछले आठ वर्षों से सावन के प्रत्येक सोमवार को सेवा शिविर का आयोजन करती आ रही है। शिव भक्तों के लिए विश्राम, मेडिकल सुविधा, शरबत, फूल-बेलपत्र वितरण जैसी अनेक सेवाएं इस शिविर में दी जाती हैं।
कार्यक्रम में संस्था के शाखा अध्यक्ष सोनू वर्णवाल, महेश जोशी, पायल अग्रवाल, भूपेंद्र सोनी, विकास मोदी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
पूरे रानीगंज अंचल में श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।