
बॉस ई-किचन प्रतियोगिता का आयोजन
रानीगंज शहर में आयोजित बॉस ई-किचन प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से सफल और गरिमामय रहा। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की शोभा और बढ़ गई।

कार्यक्रम में दुर्गापुर हवाई अड्डा निदेशक कैलाश मंडल और फॉसबेसी के अध्यक्ष सचिन रॉय शामिल हुए। नॉर्थ पॉइंट स्कूल के ट्रस्टी गौरव रॉय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनीशा भुआलका, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष अंजू सतनालिका, देवी शक्ति संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया, आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका प्रियांका दलाल और नारी वंदन की अध्यक्ष डॉली सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
प्रतियोगिता में प्रसिद्ध कलाकार गुड़िया मिश्रा भी मौजूद रहीं।आरसीसी की ओर से सलाहकार आर. पी. खेतान, ओम बजोरिया, रोहित खेतान, सरत कनोडिया, बलजीत सिंह और महेश खेड़िया उपस्थित थे। वहीं आरसीसी लेडीज विंग से रूबी गढवाला, वाणी खेतान, राधिका भरतिया, वीणा खेड़िया और पायल अग्रवाल सहित अन्य सदस्याएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के आयोजन अरुण भारतीय ने कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का अभिवादन किया उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता तथा रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की कोशिश की है। धन्यवाद ज्ञापन रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान में एवं उत्कृष्ट प्रतियोगियों को पुरस्कृत की गई