
रानीगंज के जर्जर सड़क पर हादसा, डंपर की चपेट में आकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, सड़क मरम्मत और मुआवज़े की मांग पर बवाल
रानीगंज।रानीगंज के निमचा कदमडांगा निवासी 55 वर्षीय षष्ठी बाउरी की गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक बेकाबू 16 चक्का डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे गिरजापाड़ा-बादाम बागान से रानीसाहर की ओर जाने वाले बाइपास सड़क को पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क की हालत बेहद खराब है और जगह-जगह गड्ढों से भरी है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए और सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना, निमचा फाड़ी, पंजाबी मोड़ फाड़ी और जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क की बदहाली को लेकर कई बार प्रशासन को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे बाइपास इलाके में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।