
ईसीएल में औद्योगिक सुलह प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित

संक्तोडिया, 26 जुलाई 2025
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा शनिवार को झालबगान ऑफिसर्स क्लब में औद्योगिक सुलह प्रक्रिया पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य था — औद्योगिक विवादों के निपटारे में सुलह प्रक्रिया की प्रभावशीलता को बढ़ाना और प्रबंधन के दृष्टिकोण को व्यावहारिक आधार देना।
कार्यक्रम में आसनसोल के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) श्री वोनमी होराम बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थे। ईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत सुलह की प्रक्रिया को गंभीरता से समझना और लागू करना वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में अत्यंत आवश्यक है।
कार्यशाला के समन्वयक श्री पुण्यदीप भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/औद्योगिक संबंध) रहे। इसमें ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के एचआर प्रमुख, औद्योगिक विवादों से जुड़े अधिकारी और श्रम कानून विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें श्री अशोक कुमार पात्रा (मानव संसाधन/विधि), श्री हिरोक सरकार (आईआर), श्री अबीर मुखोपाध्याय (प्रशासन), श्री नज़रुल इस्लाम (वेज बोर्ड स्थापना) और श्री शारदेंदु तिवारी (सुरक्षा) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
श्री होराम ने अपने संबोधन में औद्योगिक विवाद अधिनियम की प्रमुख धाराओं, सुलह की प्रक्रिया, और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे प्रभावी संवाद और पारदर्शिता औद्योगिक संबंधों को स्थिर और सहयोगात्मक बना सकती है।
कार्यशाला के अंत में श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे सत्रों से प्रबंधन को न केवल विधिक पहलुओं की बेहतर समझ मिलती है, बल्कि यह कर्मचारी-प्रबंधन संबंधों को भी मजबूत करता है।
यह कार्यशाला न केवल ईसीएल के लिए एक ज्ञानवर्धक पहल रही, बल्कि पूरे सार्वजनिक क्षेत्र में औद्योगिक विवादों को सुलझाने के लिए एक मॉडल सुलह प्रक्रिया के रूप में प्रस्तुत हुई।