
वन महोत्सव सप्ताह संपन्न हुआ
रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह समारोह 1 जुलाई से 9 जुलाई, 2025 तक मनाया गया, जो बुधवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सप्ताहभर चले इस आयोजन के दौरान पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे के नेतृत्व में बच्चों ने पौधारोपण, नाटक, कविता वाचन, जागरूकता रैली, नृत्य प्रदर्शन और पौधा वितरण जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना था। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण की शुरुआत छोटे बच्चों से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति में की। साथ ही ‘प्रकृति से प्रेम, जीवन में नेम’ जैसे नारों के साथ छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक में वृक्षों के महत्व को दर्शाया गया, जबकि सस्वर कविता वाचन और नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं ने सामाजिक संदेश दिया। प्रत्येक छात्र को एक-एक पौधा वितरित किया गया, जिसे वे अपने घर में रोपित करेंगे और नियमित रूप से उसकी देखभाल करेंगे।इस समारोह में रानीगंज लायंस क्लब के सदस्य लायन सुशील गनेड़ीवाला, लायन मनजीत सिंह, लायन दलजीत कौर, लायन सुरेन्द्रर सिंह बुद्धिराजा, लायन आलोक बगेड़िया, लायन सुनील गनेड़ीवाला और लायन इन्द्रजित सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रेरणादायक बनाया।