राष्ट्रीय रुझान से अलग Bengaluru, मिड-प्रीमियम हाउसिंग की मांग ने लग्जरी को पछाड़ा: Sattva Group के MD बिजय अग्रवाल, पत्रकार विमल देव गुप्ता

बेंगलुरु।
जहां देश के अन्य बड़े शहरों में लग्जरी हाउसिंग की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, वहीं बेंगलुरु ने इस राष्ट्रीय प्रवृत्ति से अलग राह पकड़ी है। Sattva Group के प्रबंध निदेशक (MD) बिजय अग्रवाल के अनुसार, बेंगलुरु में मिड-प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट की मांग ने लग्जरी हाउसिंग को पीछे छोड़ दिया है।
बिजय अग्रवाल ने कहा कि बेंगलुरु एक वर्किंग क्लास ड्रिवन शहर है, जहां टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और सेवा क्षेत्र में काम करने वाले युवा प्रोफेशनल्स की बड़ी संख्या है। ऐसे लोग मिड-प्रीमियम सेगमेंट में निवेश करना ज्यादा बेहतर मानते हैं, क्योंकि यह उनके बजट में फिट होता है और उपयोगिता की दृष्टि से भी बेहतर रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस सेगमेंट में सुविधाजनक लोकेशन, आधुनिक सुविधाएं और उचित मूल्य के कारण खरीदारों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इसके विपरीत, लग्जरी हाउसिंग की मांग सीमित और चुनिंदा वर्ग तक सिमटी हुई है।
इस ट्रेंड से यह साफ है कि बेंगलुरु की रियल एस्टेट बाजार की दिशा बाकी शहरों से थोड़ी अलग है और यहां मिड-सेगमेंट को ध्यान में रखकर निवेश की संभावनाएं अधिक मजबूत हो रही हैं।