
रोटरी क्लब रानीगंज का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
– सामाजिक सेवा के संकल्प और दायित्व निर्वहन की मिसाल बनी शामरानीगंज, 29 जून: रोटरी क्लब रानीगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में समाजसेवी, साहित्यप्रेमी व कवि दत्त अड्डा के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “पद और दायित्व एक समान होते हैं, और जब यह अहसास हुआ कि मैं अब उस दायित्व का निर्वहन कर सकता हूं, तब ही मैंने रोटरी क्लब का सचिव पद स्वीकार किया।” उन्होंने इस मंच को सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब की पहचान ही समाजसेवा है।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र झुनझुनवाला एवं जयप्रकाश साव दीप प्रज्ज्वलन से हुई। दोनों वरिष्ठजन की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि वे आज भी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।क्लब अध्यक्ष श् ऋषि टोडनी ने भावुक स्वर में कहा, “जब मुझे अध्यक्ष बनाया गया, तब मैं संकोच में था, लेकिन आज यह कह सकता हूं कि इस मंच ने मेरे जीवन की दिशा ही बदल दी।” उन्होंने आगामी अध्यक्ष से आह्वान किया कि संकोच त्यागकर पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ें, सफलता निश्चित है।नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल ने कहा, “मुझे जो अवसर मिला है, मैं उसका पूर्णतः सदुपयोग करूंगा और हर क्षण का ईमानदारी से हिसाब दूंगा।”क्लब के सचिव कारन साव ने वर्ष भर के कार्यक्रमों का संक्षिप्त और सटीक विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभा में खूब सराहा गया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष दीपक सैंथोलिया ने अपने मधुर वाणी और गहरी समझदारी से किया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि किसी आयोजन की आत्मा उसका सुंदर संचालन ही होता है। उन्होंने वक्ताओं के समय, विषय और भावनाओं के अनुसार संचालन कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डीआर चैताली बसु, रोटेरियन चंदन बसु , निर्वाचित सचिव अर्चिता तोडनी. राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुमित झुनझुनवाला सहित क्लब के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और रोटरी क्लब की सेवाभावना की मुक्त कंठ से सराहना की।