पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा पर
पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा पर उठे सवाल
पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा पर उठे सवाल

रानीगंज ,श्री सीताराम जी भवन में पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा की महासभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य प्रमुख नंदकिशोर अग्रवाल ने समाज में व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर कुरीतियों का विरोध करना होगा और नारी शक्ति को हर क्षेत्र में योगदान देने का अवसर देना होगा।
सभा में शाखा के सभापति ओमप्रकाश बाजोरिया और सचिव विमल अग्रवाल के साथ कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे। इस मौके पर समाज के कई वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। महिला विंग की मंजू संथोलिया, वाणी खेतान, स्वीटी लोहिया और अंजू सतनालिका सहित कई महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।
हालांकि, कार्यक्रम को लेकर संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ ने गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि—
- महासभा का आयोजन तो भव्य रूप से किया गया, लेकिन 185 सदस्यों में से केवल 25 सदस्य ही उपस्थित रहे।
- शेष भीड़ मुख्य रूप से पारिवारिक और निजी मित्रों से जुटाई गई।
- मौजूदा कमिटी ने पिछले छह महीनों से कोई सक्रिय कार्य नहीं किया है।
- न तो नई कार्यकारिणी का गठन हुआ और न ही आम सदस्यों को विश्वास में लिया गया।
- सभा समाज सेवा के बजाय व्यक्तिगत महिमा मंडन का माध्यम बन गई।
अनूप सराफ ने यह भी कहा कि उन्होंने स्वयं ओमप्रकाश बाजोरिया के नाम का प्रस्तावक होने के बावजूद समारोह में उनकी और अन्य पुराने सदस्यों की उपेक्षा की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह का रवैया जारी रहा तो रानीगंज के मारवाड़ी समाज में असंतोष और विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उन्होंने समाज के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन घटनाओं पर गंभीरता से विचार करें और संगठन को सही दिशा देने के लिए संगठित हों।
👉 अब यह पूरी खबर गद्य में है और हाईलाइट्स उसके अंदर सम्मिलित कर दिए गए हैं।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे थोड़ा तेज़ हेडलाइन देकर अख़बार के लिए और आकर्षक बना दूँ?7