
लायंस क्लब रानीगंज का 66वाँ चार्टर नाइट समारोह भव्य रूप से संपन्न
रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा 66वें चार्टर नाइट समारोह का आयोजन एस.एम. पाटेसरिया मेमोरियल कम्युनिटी सेंटर में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ केक काटकर एवं मोमबत्ती जलाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन आलोक बागड़िया ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्लब ने जिला पाल लायन शेख मोहिनुद्दीन का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “लायंस क्लब रानीगंज पिछले 66 वर्षों से निरंतर जनसेवा और समाज कल्याण का प्रतीक रहा है। समय के अनुरूप सेवा के स्वरूप में भी बदलाव आये हैं और हमें वही सेवा देनी होगी जिसकी जनता को वास्तविक आवश्यकता है।”
विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मंजु कंजीलाल, असिस्टेंट डायरेक्ट एवं , काकसा उपस्थित रहीं।
इसके अलावा विशेष अतिथि के तौर पर लायन बानी चटर्ज तथा लायन जयंतो पाइन समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम में लायंस क्लब पांडेश्वर,, आसनसोल, दुर्गापुर, सहित कई इकाइयों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समारोह में क्लब के सभी पुराने मोनार्क सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व जिला पाल अरुण तोदी, अब्दुल कयूम, डॉ पी आर घोष, डॉ. एस. के. बसु , रीजनल अध्यक्ष सुशील गनेड़ी वाला पूर्व अध्यक्ष राजेश साव, दिलीप सिंह कई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति थे।
कार्यक्रम आयोजन चेयरपर्सन लायन प्रीति खैतान एवं लायन समीर झुनझुनवाला ने की। का विशेष योगदान रहा। सचिव लायन वाणी खैतान ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
रानीगंज विधानसभा में भाजपा मंडल 1 एवं 4 की विशेष बैठक संपन्न

रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के भाजपा मंडल 1 और 4 की ओर से एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने की। बैठक में जिला महासचिव अपूर्वो हाजरा, बहन आशा शर्मा, राज्य समिति के सभापति सिंह, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रानीगंज के प्रमुख पदाधिकारी—मंडल 1 के अध्यक्ष शमशेर सिंह, जिला स्तरीय नेता राजेश मंडल, जिला नेता दिनेश सोनी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा बूथ स्तर पर कार्य विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा पुनः पश्चिम बंगाल में अपने संगठनात्मक आधार को मजबूत करने और जनसमर्थन बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है।
निश्चित ही डा. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी।
रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक में ‘अखिल भारतीय ओ कोऑपरेटिव सप्ताह’ पर परिचर्चा आयोजित

रानीगंज। कोऑपरेटिव आंदोलन का मूल उद्देश्य आर्थिक समानता, सामूहिक विकास और जमीनी स्तर पर लोगों को वित्तीय संसाधनों से जोड़ना है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए ‘अखिल भारतीय कोऑपरेटिव सप्ताह’ (14 से 20 नवंबर) के तहत रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा का विषय था—‘विकसित भारत के निर्माण में कोऑपरेटिव बैंकों की भूमिका’। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के वाइस चेयरमैन संदीप भालोटिया ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर विधायक एवं कोऑपरेटिव स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक जमीनी स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण की रीढ़ हैं और आज आवश्यकता है कि इस आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाया जाए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिलों के विभाजन के बाद व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है और इसमें कोऑपरेटिव बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में एआरसी के विभागीय प्रधान त्रिदीव मंडल और एमएमआईसी दिव्येंदु भगत भी शामिल हुए।
त्रिदीव मंडल ने कहा कि कोऑपरेटिव आंदोलन तभी सफल होगा जब इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाए।
दिव्येंदु भगत ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक वास्तविक अर्थ में आर्थिक सशक्तिकरण के साधन हैं क्योंकि इनके संचालन में स्वयं ग्राहक भागीदार होते हैं।
वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कोऑपरेटिव बैंक ग्रामीण तथा स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।