
रानीगंज लायंस क्लब का 65वां पदस्थापना समारोह संपन्न
रानीगंज, 29 जुलाई 2025।
लायंस क्लब रानीगंज का 65वां इंस्टॉलेशन समारोह स्थानीय लायंस क्लब हॉल में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए गठित नई कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इंस्टॉलेशन अधिकारी पार्थो चटर्जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक बगड़िया, महासचिव वाणी खेतान और कोषाध्यक्ष डॉ. चेताली बसु समेत अन्य पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक बगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें लायंस क्लब रानीगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे क्लब की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए सभी कार्यों को पूर्ण निष्ठा से संपन्न करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब की सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए वे समाजहित में नए कार्यक्रमों की पहल करेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला गवर्नर शेख मोइनुद्दीन उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पाल डॉ. एस. के. बासु ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष राजेश साव, प्रदीप चटर्जी, सुशील गनेडीवाला, राजेश जिंदल, मनजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रोहित खेतान, महिला विंग की ओर से मधु साव, शशि कौर, अनिता पौदार और स्नेहा साव समेत विभिन्न स्थानों से आए क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में विदाई भाषण में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश साव ने भावुक होकर कहा कि यह कार्यकाल उनके लिए एक अत्यंत मूल्यवान अनुभव रहा, जिसने उन्हें जीवन के कई पहलुओं को समझने और समाजसेवा के प्रति नई दृष्टि प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि इस अनुभव का लाभ वे आगे भी समाजहित के कार्यों में उठाते रहेंगे।
समारोह उत्साह, गरिमा और आत्मीयता के माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें क्लब की एकजुटता और सेवा संकल्प स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।