
श्रीमत् भूमनंददेव का 107वाँ शुभ आविर्भाव महोत्सव सम्पन्न
रानीगंज। श्रीश्री सीतारामजी भवन में रविवार को श्रीमत् भूमनंददेव का 107वाँ शुभ आविर्भाव महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना, आरती और पुष्पांजलि से हुई।

महोत्सव में भजन-गीत और गुरु प्रसंग पर प्रवचन का आयोजन किया गया। किंकर समनंद जी महाराज, प्रो. रवींद्रनाथ दीक्षित, श्री बसुदेव मंडल चट्टोपाध्याय और प्रो. दीनानाथ घटक ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सती संघ द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं ओंकारनाथ संस्कृति संघ की प्रस्तुति में “पुरुषोत्तम ओंकारनाथ” नाटक का मंचन किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने गहन भाव से देखा और सराहा।
महोत्सव में दीक्षा समारोह भी आयोजित हुआ। किंकर समनंद जी महाराज ने श्री ठाकुर और श्रीमत् भूमनंददेव की ओर से श्रद्धालुओं को दीक्षा प्रदान की। इच्छुक साधकों ने दीक्षा लेकर आध्यात्मिक साधना की ओर कदम बढ़ाया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को यह भी स्मरण कराया गया कि किस प्रकार अनंतश्री ठाकुर सीतारामदास ओंकारनाथदेव ने अपने अद्वितीय आध्यात्मिक सामर्थ्य से हिमालय क्षेत्र में खोए हुए परमाणु हथियार के विकिरण को निष्प्रभावी कर मां गंगा को प्रदूषण से बचाया था। इस प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और गुरु की दिव्य शक्ति की महिमा को पुनः स्थापित कि।