
जीएसटी सुधारों पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रोहित खेतान की प्रतिक्रिया , विमल देव गुप्ता
रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि जीएसटी में हाल ही में किए गए सुधारों के लिए वह केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उनका कहना है कि इन सुधारों से कुछ हद तक लाभ अवश्य मिलेगा, परंतु जटिलताएँ अब भी बरकरार हैं।
उन्होंने विशेष रूप से फूड आइटम जैसे आटा, चावल, गेहूं, मैदा और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री पर लागू जीएसटी प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन वस्तुओं का सीधा संबंध आम जनता और छोटे व्यापारियों से है। बदलावों के बावजूद छोटे व्यापारी पहले की तरह ही कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उन्हें अपेक्षित राहत नहीं मिली है।
खेतान ने कहा कि छोटे व्यापारी पहले से ही जीएसटी रिटर्न और कर की जटिल प्रक्रियाओं से परेशान थे। यदि सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के कारोबार में लगे छोटे व्यापारियों को सरल नियमों का लाभ नहीं देती, तो सुधार अधूरा ही रहेगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छोटे व्यवसायों को अनावश्यक कानूनी उलझनों से बाहर निकालना जरूरी है। व्यापारियों को स्वतंत्र और सहज वातावरण में काम करने की छूट मिलेगी, तभी जीएसटी सुधारों का वास्तविक लाभ व्यापारियों और उपभोक्ताओं – दोनों तक पहुँचेगा।